राजधानी की सड़कों पर फिर चली गोली, शास्त्री पार्क मर्डर से कानून व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल

4
Delhi Crime

Delhi Crime: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शनिवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

पुलिस के अनुसार, वारदात शनिवार रात 11 बजकर 24 मिनट पर हुई। बुलंद मस्जिद इलाके में गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।(Delhi Crime) घायल युवक को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक की पहचान समीयर उर्फ मुस्तकीम उर्फ कामू पहलवान (32 वर्ष) पुत्र अलीमुद्दीन के रूप में की है। वह बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क इलाके का ही रहने वाला था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक को बेहद नजदीक से गोली मारी गई।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए अहम सबूत

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से जरूरी वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। हालांकि, अभी तक हमलावरों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

इलाके में बढ़ाई गई पुलिस गश्त

हत्या के बाद शास्त्री पार्क और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश है या कोई अन्य कारण। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here