राहुल बाबा, सोनिया माई, प्रियंका दादी…BJP विधायक के बयान से राजस्थान की राजनीति गरमाई

6
Rajasthan Politics

 Rajasthan Politics: टोंक। राजस्थान की राजनीति में सियासी बयानबाज़ी एक बार फिर तेज हो गई है। टोंक जिले के निवाई से भाजपा विधायक रामसहाय वर्मा ने कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व पर गुरुवार को तीखा हमला बोला। पीपलू में आयोजित एक सरकारी समारोह के दौरान विधायक ने कांग्रेस को “डूबता हुआ जहाज” करार देते हुए गांधी परिवार पर निजी कटाक्ष किए।

वर्मा के इस बयान ने स्थानीय राजनीति के साथ-साथ प्रदेश की सियासत को भी गरमा दिया है। जहां एक ओर बीजेपी अपने विकास कार्यों का हवाला दे रही है,( Rajasthan Politics) वहीं कांग्रेस पर परिवारवाद और मुद्दों की कमी का आरोप लगाया जा रहा है। आम जनता के बीच भी यह सवाल उठने लगा है कि क्या वाकई कांग्रेस जमीनी मुद्दों से कटती जा रही है?

‘राहुल बाबा, सोनिया माई और प्रियंका दादी’

मीडिया से बातचीत में विधायक रामसहाय वर्मा ने कांग्रेस नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस के पास अब कोई काम नहीं बचा है। उनके पास सिर्फ तीन लोग हैं—राहुल बाबा, सोनिया माई और प्रियंका दादी। इसके अलावा उनके पास कुछ नहीं है।” यह बयान उन्होंने पीपलू में आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन निर्माण के शिलान्यास समारोह के बाद दिया।

वोटर लिस्ट विवाद पर कांग्रेस को घेरा

SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के दौरान मतदाता सूची से नाम काटे जाने के कांग्रेस के आरोपों पर विधायक वर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है और इसमें राजनीति घसीटना गलत है।

वर्मा ने कहा, “BLO सरकारी कर्मचारी होते हैं, वे बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं हैं। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ऐसे सवाल खड़े किए जा रहे हैं।” बीजेपी की स्थिति पर भरोसा जताते हुए विधायक ने कहा कि आज देश के 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, जबकि कांग्रेस लगातार सिमटती जा रही है।

भजनलाल सरकार बनाम पिछली कांग्रेस सरकार

राजस्थान की राजनीति पर बोलते हुए रामसहाय वर्मा ने कहा, “पिछली कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं किया। इन्होंने सिर्फ होटलों में रातें गुजारीं, विधायकों को बंद रखा। अब वही लोग दुहाई दे रहे हैं। जो काम दो साल में भजनलाल सरकार ने किया है, वैसा काम पहले किसी सरकार ने नहीं किया।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here