Rajasthan News: टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मेहंदवास थाना क्षेत्र की हमीरपुर पंचायत में एक मकान की पहली मंजिल पर रखे गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि मकान की खिड़कियां उखड़कर दूर जा गिरीं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मकान मालिक शंकर लाल बैरवा (40) घटना से करीब 15 मिनट पहले ही उसी कमरे में खाना खाकर ग्राउंड फ्लोर पर आ गया था। यदि वह कुछ देर और ऊपर रहता, तो बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था।
धुआं देखकर सीढ़ियों की ओर बढ़े, तभी हुआ धमाका
शंकर लाल ने बताया कि जब उन्होंने पहली मंजिल से धुआं उठते देखा तो वे स्थिति देखने के लिए ग्राउंड फ्लोर की सीढ़ियों के पास पहुंचे। इसी दौरान अचानक तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सहम गए।
सिलेंडर ब्लास्ट का पूरा दृश्य पास की एक महिला ने अपनी छत से मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में धमाके के बाद उठता धुआं और मकान की क्षतिग्रस्त हालत साफ देखी जा सकती है, जो सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और टोडारायसिंह नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब 10 मिनट की मशक्कत में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बड़ा सवाल: कैसे हुआ सिलेंडर ब्लास्ट?
फिलहाल सिलेंडर ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर गैस लीकेज की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह धमाका रात के समय होता, तो नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था।


































































