दो दिन की गिरावट के बाद सोना-चांदी में जोरदार उछाल! शादी सीजन और वैश्विक तनाव ने बदला बाजार का मूड

12
Gold Price Today

Gold Price Today: नई दिल्ली। शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को सर्राफा बाजार में बीते दो दिनों से जारी गिरावट पर आखिरकार ब्रेक लग गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू मांग में अचानक आई तेजी के चलते सोना और चांदी एक बार फिर रफ्तार पकड़ते नजर आए।

MCX पर सुबह 10:26 बजे 24 कैरट सोना 310 रुपये की तेजी के साथ 1,38,052 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। वहीं, चांदी ने भी निवेशकों को चौंकाते हुए जबरदस्त उछाल दर्ज किया। चांदी 2,376 रुपये चढ़कर 2,45,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

 क्यों फिर बढ़ गए सोना-चांदी के दाम?

 निचले स्तर पर जोरदार खरीदारी

गुरुवार को सोना 1.38 लाख रुपये के आसपास और चांदी 2.50 लाख रुपये से नीचे फिसल गई थी। इन स्तरों को निवेशकों ने ‘बाय ऑन डिप्स’ का बेहतरीन मौका माना। नतीजतन, बाजार में अचानक डिमांड बढ़ी और कीमतों में फिर तेजी लौट आई।

 शादी-ब्याह का असर

भारत में शादियों का सीजन दस्तक देने वाला है। गिरते दामों को देखते ही ज्वेलरी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई। हाजिर बाजार (Spot Market) में मजबूत खरीदारी ने भी सोने-चांदी को सहारा दिया।

 वैश्विक अनिश्चितता और ट्रंप फैक्टर

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ से जुड़ी धमकियों के बाद वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बनी हुई है। ऐसे माहौल में निवेशक जोखिम से बचने के लिए सोने को फिर से सुरक्षित निवेश (Safe Haven) के तौर पर चुन रहे हैं।

 आपके शहर में आज का सोने का भाव (24K, प्रति 10 ग्राम)

  • दिल्ली: ₹1,38,114
  • मुंबई: ₹1,38,000
  • कोलकाता: ₹1,38,000
  • चेन्नई: ₹1,39,850

 खरीदारों के लिए जरूरी सलाह

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि 2026 में सोना-चांदी निवेश के लिए ‘Buy on Dips’ रणनीति सबसे बेहतर साबित हो सकती है। भले ही आज दाम बढ़े हों, लेकिन हालिया गिरावट के बाद सोना अब भी अपने रिकॉर्ड हाई से थोड़ा नीचे है। सोना खरीदते समय हॉलमार्क और HUID नंबर की जांच जरूर करें। साथ ही, शुद्धता और भविष्य की सुरक्षा के लिए पक्का बिल लेना न भूलें

नोट: कीमतें शहर और टैक्स के अनुसार बदल सकती हैं। निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here