सोशल मीडिया का खतरनाक असर! 12 साल का बच्चा 1126 KM दूर पहुंचा, CWC ने इन्फ्लुएंसर को चेताया

13
Influencer Controversy

Influencer Controversy: जयपुर। राजस्थान सरकार की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) ने कम उम्र के बच्चों द्वारा अकेले घर छोड़कर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से मिलने के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता जताई है। कमेटी का कहना है कि यह ट्रेंड बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

CWC ने साफ किया है कि अब बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से अपेक्षा की जाएगी कि (Influencer Controversy) वे अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बच्चों को सतर्क करने के लिए करें, न कि अनजाने में उन्हें जोखिम भरे कदम उठाने के लिए प्रेरित करें।

CWC की दिलराज को कड़ी चेतावनी

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने बताया कि दिलराज उर्फ मिस्टर इंडियन हैकर से मिलने के लिए छोटे बच्चों के घर छोड़ने के यह तीसरे या चौथे मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के प्रभाव में बच्चे बिना सोचे-समझे सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।

CWC ने दिलराज को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अब अपने हर वीडियो में स्पष्ट अपील करें कि बच्चे बिना माता-पिता की जानकारी और अनुमति के उनसे मिलने के लिए घर से बाहर न निकलें।

 अजमेर तक अकेले पहुंचा 12 साल का बच्चा

हाल ही में सामने आए एक मामले में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का 12 वर्षीय बच्चा अपने पसंदीदा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से मिलने के लिए अजमेर पहुंच गया।

CWC अध्यक्ष के अनुसार, काउंसलिंग के दौरान बच्चे ने बताया कि वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बनना चाहता है और वीडियो बनाकर लोगों से मिलना उसका सपना है। इस सपने के चलते उसने करीब 1126 किलोमीटर का सफर अकेले तय कर लिया।

CWC का मानना है कि ऐसे मामलों में सिर्फ बच्चों को दोषी ठहराना सही नहीं है। बड़े इन्फ्लुएंसर्स को चाहिए कि वे अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल बच्चों को सही दिशा देने में करें। वहीं, माता-पिता को भी बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने और उनसे खुलकर संवाद करने की जरूरत है।

कमेटी का कहना है कि समय रहते जागरूकता और सख्ती से इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।

कौन हैं मिस्टर इंडियन हैकर?

दिलराज सिंह, जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘मिस्टर इंडियन हैकर’ के नाम से जाना जाता है, राजस्थान के अजमेर से ताल्लुक रखते हैं। वे साइबर सुरक्षा, टेक्नोलॉजी एक्सपेरिमेंट्स, DIY और साइंस बेस्ड कंटेंट के लिए मशहूर हैं।

उनके यूट्यूब चैनल MR. INDIAN HACKER के 48.6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उनके वीडियो खासतौर पर बच्चों और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

CWC का कहना है कि इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग के साथ जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी होती है, ताकि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here