दिल्ली-NCR में बढ़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड! घना कोहरा, शीतलहर और IMD अलर्ट ने बढ़ाई टेंशन

8
IMD Weather Update

IMD Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर ने पूरे उत्तर भारत को परेशान किया हुआ है, कड़ाके की सर्दी झेल रहे नॉर्थ इंडिया में अब बारिश का दौर जारी होगा, जिससे कंपकंपी बढ़ेगी। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं की वजह से लोगों को सर्दी झेलनी पड़ेगी। मौसम का ये हाल पूरे हफ्ते ऐसे ही रहने वाला है इसलिए सभी को अपनी हेल्थ का ख्याल रखने की जरूरत है।(IMD Weather Update) हिमाचल, उत्तराखंड, और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की आशंका है, जिससे पारा गिरेगा और गलन बढ़ेगी।

अभी जारी रहेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली एनसीआर का मौसम लगभग 1 जनवरी 2026 जैसा ही रहेगा. घने कोहरे के साथ ही शीतलहर से पूरे दिन ठंड बनी रहेगी. न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान काफी नीचे रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार के कई क्षेत्रों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रहेगी. इसके चलते लोगों बहुत धीमी गति में वाहन चलाने की नसीहत दी है. यह हाल अगले कुछ दिनों तक रह सकता है.

बिहार में भी पड़ेगी ठिठुरन भरी ठंड

बिहार में 2 जनवरी को ठंड का असर तेज रहेगा। यहां आने वाले दिनों में ठंड और भी ज्यादा हो सकती है. घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

यूपी में कोहरे और ठंड का रहेगा ऐसा असर

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों को आज कोल्ड डे घोषित किया गया है। यहां घना कोहरे के साथ ही शीतलहर से तापमान काफी नीचे जा सकता है। वहीं विजिबिलिटी भी काफी हद तक कम है । इस दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जाएगी । हालांकि यह सामान्य तापमान से नीचे रहेगा।

बर्फबारी और बारिश की आशंका

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान और नीचे जा सकता है, जिससे शीतलहर और तेज हो सकती है और इसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ेगी जिससे गलन बढ़ने के आसार हैं। मनाली, डलहौजी और लाहौल में ऑरेंज अलर्ट और देहरादून, अल्मोड़ा और नैनीताल में येलो अलर्ट जारी है।

इन जगहों पर भी मौसम है खराब

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार में ठंड और कोहरे का असर जारी है। कई इलाकों में दृश्यता कम है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हैं। मध्य भारत में मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रहेगा, लेकिन रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में कोहरा और हल्की ठंड का असर देखने को मिलेगा। दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में हल्की बारिश और नमी बनी रह सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here