चौमूं में नोटिस लगते ही मचा हड़कंप! क्या तीन दिन बाद चलेगा बुलडोजर? प्रशासन ने दिए साफ संकेत

16

Rajasthan News: चौमूं (जयपुर) – जिले के चौमूं इलाके में हाल ही में हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद प्रशासन और सरकार पूरी तरह सख्त मोड में आ गई है। मामूली विवाद से शुरू हुई घटना ने जब हिंसक रूप ले लिया और पुलिस टीम पर पत्थरबाजी हुई, तो अब इसका जवाब प्रशासन “कड़े एक्शन” से देने की तैयारी में है। चौमूं में अवैध निर्माणों पर योगी स्टाइल बुलडोजर कार्रवाई की ( Rajasthan News) सुगबुगाहट तेज हो गई है।

20 से ज्यादा स्थानों पर चस्पा किए गए नोटिस

नगरपरिषद और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, नगरपरिषद ने चौमूं शहर में करीब 20 स्थानों पर नोटिस चस्पा किए हैं। इनमें अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने, उनके बाहर बने रैंप, सीढ़ियां और अन्य निर्माण शामिल हैं।

नगरपरिषद की ओर से 20 से अधिक अवैध बूचड़खानों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके अलावा, चार अन्य अवैध निर्माणों को अलग से चिन्हित कर नोटिस सर्व किए गए हैं।

तीन दिन में जवाब नहीं तो चलेगा बुलडोजर

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यदि तय समय सीमा के भीतर संबंधित पक्षों की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया या स्वयं अवैध निर्माण नहीं हटाए गए, तो सीधे बुलडोजर एक्शन किया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि तीन दिन बाद चौमूं में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया जा सकता है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा न हो।

इलाके में हड़कंप, पुलिस अलर्ट मोड पर

नोटिस चस्पा होते ही चौमूं इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। पत्थरबाजी की घटना के बाद सरकार यह संदेश देना चाहती है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अब निगाहें अगले तीन दिनों पर टिकी हैं। यदि प्रशासन अपने फैसले पर कायम रहता है, तो चौमूं जल्द ही बुलडोजर एक्शन का गवाह बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here