एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी, दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, घर से निकलने से पहले पढ़ें यह खबर

26
Winter Alert

Winter Alert: साल के आखिरी दिनों में उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की गिरफ्त में आ चुका है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह होते ही हालात ऐसे बन गए जैसे शहर पर सफेद चादर तान दी गई हो। कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई, जिससे सड़कें रेंगती गाड़ियों और जाम से भर गईं। आम जनजीवन से लेकर यातायात तक, हर व्यवस्था ठिठुरती नजर आई।

मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। (Winter Alert)इसी बीच जम्मू-कश्मीर में नए साल पर बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू हो सकता है।

कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक, जबकि सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में 1 जनवरी तक कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को धीमी गति से चलने, फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

राजस्थान में नए साल की शुरुआत बारिश से

राजस्थान में नया साल 2026 बारिश और तीखी ठंड के साथ दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। बीकानेर और शेखावाटी संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे सर्दी और तेज हो सकती है।

रविवार को बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया। सीकर का फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया।

दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर

घने कोहरे की वजह से दिल्ली और नोएडा में दृश्यता बुरी तरह प्रभावित हुई है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उड़ानों के संचालन को लेकर DIAL और एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की है। हालांकि उड़ानें सामान्य बताई जा रही हैं, लेकिन यात्रियों को एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “उत्तर भारत, खासकर दिल्ली में घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है।”

यूपी में स्कूल-कॉलेज बंद

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। पश्चिमी यूपी में ठंड के कारण कंपकंपी बढ़ गई है। हालात को देखते हुए यूपी सरकार ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। कई जिलों में कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं, जिससे छात्रों और अभिभावकों को राहत मिली है।

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। कई पर्यटन स्थलों पर तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर और तेज हो गया है।

वहीं गुजरात में मौसम शुष्क बना हुआ है, जबकि दक्षिण भारत के राज्यों—तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश—में मौसम सामान्य है। पूर्वोत्तर भारत में बारिश के आसार हैं, जिससे वहां तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here