160 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश! पुलिस ने बारात में छुपकर पकड़े ठग, पूरा खेल हुआ उजागर

26
Duungarpur Police
 Duungarpur Police: डूंगरपुर में साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दुबई और जॉर्जिया में बैठे ठगों ने पिछले सालों में देशभर से 160 करोड़ रुपए की ठगी की थी। डूंगरपुर पुलिस की डीएसटी, साइबर थाना पुलिस और साइबर सेल ने ऑपरेशन साइबर हंट के( Duungarpur Police) तहत यह सफलता हासिल की।

पुलिस बनी बारात, कौशल कुम्हार गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चतुराई से बारात में शामिल होने का तरीका अपनाया। गुजरात के दाहोद जिले में आयोजित एक शादी में पुलिसकर्मी शेरवानी, साफा और पगड़ी पहनकर बाराती बन गए। जैसे ही कौशल कुम्हार को बारात में देखा गया, पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बाद पूछताछ में कौशल ने अपने साथी इलेश पटेल उर्फ निलेश कलाल के बारे में जानकारी दी और उसे भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 450 फर्जी बैंक खाते विदेश में बैठे अपने साथी ठगों को दिए थे। दुबई में बैठे घनश्याम, वरुण और उपेंद्र ने इन खातों का इस्तेमाल कर 160 करोड़ रुपए की ठगी की। वहीं जॉर्जिया में उनका एक और साथी भी शामिल था।

बैंककर्मी ने रची थी साजिश

कौशल कुम्हार डूंगरपुर के एक प्राइवेट बैंक में कर्मचारी था। उसने गरीब, मजदूर और छात्रों को झांसे में लेकर बैंक खाते खुलवाए। एटीएम कार्ड, चेकबुक और अन्य डॉक्यूमेंट अपने पास रखकर ऑनलाइन लेनदेन में इस्तेमाल किया गया। आरोपियों ने शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, क्रिप्टोकरेंसी और बेटिंग ऐप्स के जरिए फर्जी लेनदेन कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। डूंगरपुर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल अब अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश में है और भविष्य में और खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here