जयपुर में इतिहास रचने वाला दिन! पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस, संस्कृति और निवेश का अनोखा संगम

85
Pravasi Rajasthani Divas 2025
Pravasi Rajasthani Divas 2025: प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए 10 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राजधानी में कार्यक्रम स्थल पर ग्रीनरी, सजावट और साफ-सफाई के कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। राजस्थान मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।(Pravasi Rajasthani Divas 2025) देश-विदेश से आने वाले प्रवासी राजस्थानियों और उद्योगपतियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 8,700 से अधिक ट्रेड और उद्योग से जुड़े लोग पंजीकरण करा चुके हैं।

मुख्य सचिवों ने किया तैयारियों का जायजा

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल (जेईसीसी, सीतापुरा) पर जाकर तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य समारोह, सेक्टोरल सेशन के लिए निर्धारित हॉल और राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाले प्रगति पथ का भी जायजा लिया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य अगले 48 घंटे में पूर्ण कर लिए जाएं।

इस मौके पर जेडीए आयुक्त आनन्दी, रीको एमडी शिवांगी स्वर्णकार, राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी और बीआईपी के अतिरिक्त आयुक्त जुगल किशोर मीणा भी मौजूद रहे।

प्रवासी राजस्थानियों के निवेश की नई नीति

एसीएस शिखर अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रवासी राजस्थानियों को अपनी जड़ों से जोड़ना और प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। उद्योग एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो के आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्यक्रम स्थल पर राजस्थान की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित किया गया है, ताकि प्रवासी अपनापन महसूस करें और यादगार अनुभव लेकर लौटें।

50 आरएएस अधिकारियों की प्रोटोकॉल ड्यूटी

राज्य सरकार ने 50 आरएएस अधिकारियों को प्रवासी राजस्थानी दिवस के आयोजन के लिए प्रोटोकॉल ड्यूटी सौंपा है। उनका प्रत्येक एक्टिविटी और अतिथि के लिए कार्य विभाजन तय किया गया है। अतिथियों के स्वागत और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी इन्हीं अधिकारियों की होगी। तैयारियों का अंतिम निरीक्षण मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने शनिवार को किया।

सीएम ने की ‘इन्वेस्ट राजस्थान’ में घोषणा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले साल राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव के दौरान घोषणा की थी कि 10 दिसंबर को हर वर्ष प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य राजस्थानी डायस्पोरा को एक साथ लाना और प्रवासियों को उनकी जड़ों से जोड़ना है। इस कड़ी में पहला प्रवासी दिवस आगामी 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here