cyber attack: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम काफी सुर्खियों में रहा. इसके बाद अब हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. ये घटना 11 तारीख की बताई जा रही है. हैकर्स ने एक वार्निंग देते( cyber attack) हुए लिखा कि ‘अगर भारत में रहना है तो शांति से रहना होगा, नहीं तो इस्लामिक जिहाद करने वालों को भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए.’
अल-फलाह यूनिवर्सिटी को मिली वार्निंग
अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को खोलने पर एक वार्निंग मैसेज दिखा, जिसमें लिखा था कि ‘भारत की धरती पर इस तरह की रैडिकल इस्लामिक यूनिवर्सिटी की कोई जगह नहीं है.’ साथ ही ये भी लिखा कि ‘अगर भारत में रहना है, तो शांति से रहना होगा. इस्लामिक जिहाद करने वालों को भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए.’
आगे लिखा गया कि ‘इसे एक चेतावनी समझें, क्योंकि हम तुम्हारी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर नजर रख रहे हुए हैं. इसे बंद करो, वर्ना हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे.’ ये वार्निंग कुछ देर के लिए ही थी, बाद में वेबसाइट रिस्टोर कर लिया गया था.


































































