CM भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘राहुल गांधी ने किया देश को शर्मसार’

0
CM Bhajan Lal Sharma

Chief Minister Bhajan Lal Sharma:चंडीगढ़ – हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी योगेंद्र राणा के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) शामिल हुए। जनसभा में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा गरीबों का शोषण किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के लिए विकास का रास्ता तैयार किया है।”

राहुल गांधी पर सीधा हमला

मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए कहा, “राहुल गांधी हर बार विदेश जाकर देश को शर्मसार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वे सिख समुदाय पर अनुचित टिप्पणियां कर देश का मान गिराने का काम करते हैं। कांग्रेस सरकार के समय 1984 में सिख समुदाय के साथ जो हुआ, वह सभी को याद है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश विरोधी ताकतों से मिलकर उनके साथ साठगांठ करते हैं।

बीजेपी सरकार के विकास कार्यों का बखान

मुख्यमंत्री ने कहा, “बीजेपी सरकार ने पिछले 10 सालों में हरियाणा के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है। औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार हो या हाईवे का निर्माण, बीजेपी सरकार ने हरियाणा को विकास के पथ पर दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ाया है।”

कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया झूठा

शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कभी अपने वादों को पूरा नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 और 2019 में किए गए संकल्पों को पूरा किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र राणा के समर्थन में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और राहुल गांधी पर देश को शर्मसार करने का आरोप लगाया। उन्होंने बीजेपी सरकार के विकास कार्यों की सराहना की और कांग्रेस के वादों को झूठा करार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here