सीकर में पुलिस टीम पर हमला! कांस्टेबल के बाल नोचने वाली आरोपी की मां और बहन गिरफ्तार!

22
Sikar Crime News

Sikar Crime News : राजस्थान के सीकर जिले के मौलासर थाना पुलिस बुधवार को नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो हालात अचानक बेकाबू हो गए। आरोपी के घर पहुंची पुलिस टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी की मां और बहन ने कांस्टेबलों के बाल नोच डाले और मारपीट कर दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। (Sikar Crime News )घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद दोनों कांस्टेबल ने इस संबंध में धोद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम

डीडवाना-कुचामन जिले की एक नाबालिग लड़की ने आरोपी गौतम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गौतम उसे बहला-फुसलाकर धोद कस्बे की अनोखूं रोड ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से ही गौतम फरार चल रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी बहन के घर पर छिपा हुआ है। मंगलवार शाम मौलासर थाने के दो कांस्टेबल उसे पकड़ने पहुंचे थे। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने कांस्टेबल के बाल नोंचे और मारपीट भी की।

5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही आरोपी को बाहर निकाला गया, घरवालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपी ने भी पुलिस से छूटकर भागने की कोशिश की, लेकिन कांस्टेबलों ने उसे काबू कर लिया। जिसको छुडाने के लिए आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला किया। मारपीट की सूचना मिलते ही धोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों जवानों को छुड़ाया।

इसके बाद दोनों कांस्टेबल ने इस संबंध में धोद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी गौतम सहित 5 परिजनों को भी पकड़ा है, जबकि एक अभी फरार है। इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के साथ-साथ राजकार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में भी मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here