“पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को मिली आरबीआई से मंजूरी, One 97 के शेयरों में उछाल

88

Paytm: पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के बाद वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों पर सकारात्मक असर देखने को मिला है, जो पेटीएम की पैरेंट कंपनी है।

यह खबर 12 अगस्त की शाम को आई थी, और 13 अगस्त को शेयर बाजार खुलने पर वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में 2.5% से ज्यादा की तेजी देखी गई। (Paytm)इस खबर के बाद शेयर लगभग ₹30 प्रति शेयर बढ़कर ₹1,150 पर खुले। खबर लिखे जाने तक पेटीएम के शेयर 5.18% बढ़कर ₹1,178 पर ट्रेड हो रहे थे।

पेमेंट एग्रीगेटर स्पेस में अहम विकास

वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने मंगलवार को इस डेवलपमेंट के बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी थी। इस मंजूरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड पर लगे नए कारोबारियों को जोड़ने का प्रतिबंध भी हट गया है। यह प्रतिबंध 25 नवंबर 2022 को कंपनी पर लगाया गया था।

नियामकीय सूचना के मुताबिक, “वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल या कंपनी) की पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) ने भुगतान एग्रीगेटर (पीए) लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। हम सूचित करना चाहते हैं कि, 12 अगस्त 2025 के अपने पत्र के माध्यम से आरबीआई ने पीपीएसएल को भुगतान एवं निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए ‘सैद्धांतिक’ प्राधिकार दे दिया है।”

अनुमोदन में आई रुकावटें और उनका समाधान

कंपनी ने मार्च 2020 में इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन कंपनी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से संबंधित कुछ अनुपालन मुद्दों के कारण अनुमोदन में देरी हो गई थी। चीनी कंपनी अलीबाबा ग्रुप द्वारा वन 97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दिए जाने के एक पखवाड़े के भीतर यह अनुमति दी गई है।

यह कदम पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है, क्योंकि अब कंपनी को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर स्पेस में अपने ऑपरेशंस को विस्तार देने की मंजूरी मिल गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here