अब कोई वारदात नहीं छुपेगी, रेलवे कोचों और इंजनों में लगे CCTV कैमरे रखेंगे हर पल नजर

2
CCTV in trains

CCTV in trains: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि अब रेलवे के 74,000 डिब्बों और 15,000 इंजनों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।

यह निर्णय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा उत्तर रेलवे में प्रायोगिक रूप से लगाए गए कैमरों की समीक्षा के बाद लिया गया। (CCTV in trains)मंत्रालय के अनुसार, यात्री गोपनीयता का विशेष ध्यान रखते हुए कैमरे मुख्यतः प्रवेश मार्गों और आवागमन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।

कोच और इंजन में CCTV की तैनाती

  • यात्री डिब्बे: हर कोच में कुल 4 कैमरे लगाए जाएंगे — दो-दो कैमरे प्रत्येक प्रवेश द्वार पर।
  • रेल इंजन: हर इंजन में 6 कैमरे — आगे, पीछे और दोनों ओर की निगरानी के लिए।

CCTV कैमरों के लाभ

भारत का रेलवे नेटवर्क विश्व के सबसे बड़े नेटवर्कों में से एक है। हर दिन करीब 13,000 ट्रेनें चलती हैं और 2.4 करोड़ यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में CCTV कैमरे:

  • चोरी, छेड़छाड़ और उत्पीड़न जैसी आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाएंगे।
  • आपातकालीन स्थिति जैसे आग, दुर्घटना या चिकित्सा आपदा में तेज निर्णय लेने में सहायक होंगे।
  • यात्रियों की सुरक्षा और प्रशासन की निगरानी क्षमता को मजबूत करेंगे।

यह पहल भारतीय रेलवे को न केवल अधिक सुरक्षित बनाएगी, बल्कि आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here