NDPS Act: जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन धरपकड़’ के तहत सेड़वा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में अंतरिम जमानत पर रिहा होकर फरार हुए मुख्य आरोपी जसराज सियाग को मध्य प्रदेश के नीमच से (NDPS Act)गिरफ्तार किया गया है। जसराज सियाग पर आरोप है कि वह 189 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त और 6 किलो 300 ग्राम अफीम दूध की अवैध तस्करी और सप्लाई में शामिल था।
अंतरिम जमानत के बाद नहीं किया आत्मसमर्पण
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि 6 जून 2024 को उसे सेड़वा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से उसे 30 मई 2025 से 28 जून तक की अंतरिम जमानत मिली थी, जिसके तहत उसे 28 जून शाम 5 बजे तक बाड़मेर जिला कारागृह में आत्मसमर्पण करना था। लेकिन आरोपी फरार हो गया, जिसके चलते कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
पुलिस टीम ने नीमच, मध्य प्रदेश से पकड़ा
एसपी के निर्देश पर सेड़वा थानाधिकारी दीप सिंह के नेतृत्व में एएसआई बिजराज सिंह की एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी और खुफिया सहायता से कार्रवाई करते हुए आरोपी जसराज सियाग पुत्र पीराराम उर्फ पूनमाराम निवासी सारणों का तला होडू, सिणधरी, जिला बालोतरा को नीमच, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले से कई गंभीर मामलों में वांछित
जसराज सियाग पहले भी कई संगीन मामलों में वांछित रहा है। इनमें शामिल हैं:
- पाली के नाणा थाना में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, हथियार रखना और सरकारी कर्मचारी पर हमला
- चित्तौड़गढ़ के सदर निम्बाहेड़ा और बाड़मेर के शिव थाना में मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री
- सेड़वा थाना में हाल ही का मादक पदार्थ तस्करी मामला
चूंकि आरोपी अन्य जिलों में भी वांछित था, इसलिए सेड़वा पुलिस ने पाली, चित्तौड़गढ़ और अन्य जिलों को सूचना भेज दी है।इस कार्रवाई में सेड़वा थाना अधिकारी दीप सिंह, एएसआई बिजराज सिंह, हेड कांस्टेबल आसूराम और उर्जाराम शामिल रहे।