मस्क को ट्रम्प की खुली चुनौती, बोले- अमेरिका से बाहर भेजने का भी विचार किया जा सकता है!

20
Trump vs Musk

Trump vs Musk: अमेरिकी राजनीति में एक नया मोड़ तब आया जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रही पुरानी दोस्ती अब टकराव में बदलती नजर आ रही है। मंगलवार को व्हाइट हाउस से फ्लोरिडा रवाना होते समय ट्रम्प से जब मस्क को अमेरिका से निर्वासित करने की संभावना पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता, हमें एक नजर डालनी होगी।”

मामला ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ से शुरू हुआ

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रम्प द्वारा प्रस्तावित ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना करते हुए कहा कि अगर यह पास होता है, तो वे ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। मस्क ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है ताकि लोगों को एक सच्ची आवाज मिल सके।”

ट्रम्प का पलटवार और DOGE का जिक्र

ट्रम्प ने पलटवार करते हुए मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मस्क को अब तक किसी भी व्यक्ति से ज्यादा सब्सिडी मिली है। अगर ये सब्सिडी बंद हो जाएं, तो उन्हें दुकान बंद करनी पड़ेगी और दक्षिण अफ्रीका लौटना होगा।” ट्रम्प ने व्यंग्यात्मक रूप से कहा कि उन्हें DOGE यानी Department of Government Efficiency को मस्क पर लगाना पड़ सकता है। यह वही विभाग है जिसे ट्रम्प ने खुद बनाया था और इसकी जिम्मेदारी मस्क को दी गई थी ताकि सरकारी खर्च में कटौती की जा सके।

अब DOGE से मस्क की जांच की बात

अब ट्रम्प उसी विभाग से मस्क की कंपनियों की जांच करवाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर DOGE मस्क की कंपनियों की जांच करे, तो अमेरिका बड़ा पैसा बचा सकता है।” ट्रम्प और मस्क की इस राजनीतिक और व्यक्तिगत खींचतान ने अमेरिका की सत्ता और सिलिकॉन वैली के रिश्तों को फिर से चर्चा में ला दिया है। आने वाले दिनों में यह टकराव और भी तीखा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here