रूस-यूक्रेन जंग में सबसे बड़ा हवाई हमला, F-16 गिरा, क्रीमिया एयरबेस पर तबाही मचा जवाब

2
Russia Ukraine War

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने एक नया और खतरनाक मोड़ ले लिया है। रूस ने बीते सप्ताहांत यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, (Russia Ukraine War)वहीं यूक्रेन ने भी जवाबी हमला करते हुए क्रीमिया के किरोवस्के एयरबेस को टारगेट किया।

रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला: F-16 जेट गिराया

शनिवार और रविवार की रात रूस ने ड्रोन, क्रूज़ मिसाइल और बॉम्बर्स के जरिए यूक्रेन पर बड़ा हमला बोला। इस हमले में यूक्रेन का एक F-16 फाइटर जेट मार गिराया गया। इस विमान को पायलट मैकसिम उस्तिमेन्को उड़ा रहे थे, जिन्होंने अंतिम समय तक लड़ते हुए सात दुश्मन टारगेट को गिरा दिया। उनका विमान आखिरी ड्रोन को मारने के दौरान क्रैश हो गया। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने उन्हें मरणोपरांत ‘हीरो ऑफ यूक्रेन’ का सर्वोच्च सम्मान दिया।

यूक्रेन का जवाबी हमला: रूसी एयरबेस तबाह

पायलट की शहादत के जवाब में यूक्रेन ने क्रीमिया स्थित किरोवस्के मिलिट्री एयरबेस पर ड्रोन से हमला किया। यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (SBU) के मुताबिक, इस हमले में रूस के Mi-8, Mi-26 और Mi-28 हेलिकॉप्टर, एक पैंटसिर-S1 एयर डिफेंस सिस्टम, हथियार डिपो और ड्रोन स्टोरेज को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।

मारिनोवका एयरबेस पर पहले भी कर चुका है हमला

27 जून को यूक्रेनी ड्रोन ने वोल्गोग्राद ओब्लास्ट स्थित मारिनोवका एयरबेस पर हमला किया था, जिसमें चार Su-34 फाइटर जेट निशाना बने। इनमें से दो पूरी तरह नष्ट हो गए जबकि दो को भारी नुकसान पहुंचा। यूक्रेन का दावा है कि अब तक युद्ध में रूस के 420 विमान और 337 हेलिकॉप्टर खत्म हो चुके हैं, हालांकि इन आंकड़ों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है।

कूटनीतिक हलचल: अमेरिका-रूस के बीच बैकचैनल बातचीत

इस सैन्य तनाव के बीच अमेरिका और यूरोपीय देश रूस पर नए प्रतिबंधों की योजना बना रहे हैं। रूस ने चेतावनी दी है कि इन प्रतिबंधों का असर यूरोपीय अर्थव्यवस्था पर ज्यादा पड़ेगा। इस बीच, रूस और अमेरिका के खुफिया प्रमुखों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई है, जो संभावित कूटनीतिक समाधान के संकेत दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here