PWD इंजीनियर के ठिकानों पर ACB का ताबड़तोड़ एक्शन, 200% से ज्यादा संपत्ति पर शक

ACB Raid

ACB Raid: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता (XEN) हरिप्रसाद मीणा के खिलाफ शिकंजा कसा। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जयपुर और दौसा समेत उनके पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। (ACB Raid) मीणा पर आय से करीब 200 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप है। यह कार्रवाई ACB के डीआईजी राहुल कोटोकी की निगरानी में, DG रविप्रकाश मेहरड़ा और ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई।

5 ठिकानों पर पहुंची एसीबी की टीम

एक्सईएन के 5-6 ठिकानों पर तलाशी की जा रही है। इनमें दूदू के गांव बगड़ी और जगतपुर में उसके घर सहित ऑफिस में भी एसीबी के अधिकारी मौजूद हैं। हरिप्रसाद मीणा के घर से 2 ऑडी भी मिली हैं। जानकारी के अनुसार ये कारें संभवत: दो-तीन साल ही पुरानी हैं। इंजीनियर के यहां कई एग्रीकल्चर जमीनों के भी डॉक्युमेंट्स मिले हैं। मीणा ने विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में रूकने में करीब 45 लाख रुपए भी खर्च किए हैं।

इनकम से 200 प्रतिशत अधिक की प्रॉपर्टी

आरोपी इंजीनियर जयपुर के अलावा दौसा में भी जमीनों में इंवेस्ट किया है। उसने लालसोट में एक लग्जरी फार्म हाउस भी बना रखा है। आरोपी और परिवारजनों के करीब 19 बैंकों में खाते हैं जिन से करोड़ों का लेनदेन हुआ है। कारों और जमीनों के लिए बैंक से लोन लिया, लेकिन समय से पहले ही चुका दिया। एडि. एसपी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि एक्सईएन ने सरकारी नौकरी में आने से अब तक करीब चार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जमा की है। जो कि लीगल इनकम से करीब 200 प्रतिशत अधिक है। फिलहाल आरोपी इंजीनियर से उसके जगतपुरा स्थित घर पर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here