Rajasthan News: राजस्थान की 16वीं विधानसभा के तृतीय सत्र के दौरान विधायक श्रीचंद कृपलानी ने नगर पालिका क्षेत्र निम्बाहेड़ा में पिछले पाँच वर्षों में हुए सड़क निर्माण,(Rajasthan News) पुनर्निर्माण एवं दुरुस्तीकरण कार्यों पर प्रश्न उठाया। स्वायत्त शासन विभाग ने जानकारी दी कि इस दौरान 119 कार्यों पर 4801.23 लाख रुपये खर्च किए गए।
पेयजल परियोजना से क्षतिग्रस्त सड़कें
विभाग ने बताया कि राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत 24 घंटे पेयजल आपूर्ति योजना के कारण 115.978 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गई, जिससे नगर के सभी वार्डों की सड़कों को नुकसान हुआ।
विधायक कृपलानी ने पूरक प्रश्न के माध्यम से पूछा कि 48 करोड़ रुपये की पालिका एवं 10 करोड़ रुपये की आरयूआईडीपी योजना के बावजूद सड़कों की जर्जर स्थिति की जांच कर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही होगी या नहीं।
सरकार का जवाब और कार्यवाही का आश्वासन
स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब दिया कि जर्जर सड़कों की सार्वजनिक निर्माण विभाग चित्तौड़गढ़ के गुणवत्ता जांच अधिकारी से जांच करवाई जाएगी। यदि अनियमितता पाई जाती है, तो दोषियों पर कार्रवाई होगी। जांच के दौरान विधायक को भी शामिल करने के निर्देश दिए जाएंगे।
विधायक कृपलानी ने बताया कि वर्तमान में नगर पालिका क्षेत्र में 50 किलोमीटर की 83 सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इस पर मंत्री खर्रा ने कहा कि यदि ये सड़कें गारंटी अवधि में हैं, तो संबंधित ठेकेदार से पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। शेष सड़कों की मरम्मत बजट की उपलब्धता के अनुसार की जाएगी। साथ ही, निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती के निर्देश भी दिए गए।