Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागपुर हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटना देशहित में नहीं है. उन्होंने सभी से सद्भाव बनाए रखने की अपील की. 17 मार्च को नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ,(Rajasthan News) जिसके दौरान अफवाह फैलने से दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस हिंसा में पथराव हुआ, गाड़ियों को जलाया गया, और पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा.
मुख्य आरोपी फहीम खान
नागपुर पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में चार एफआईआर दर्ज की हैं. मुख्य आरोपी फहीम खान और पांच अन्य लोगों पर राजद्रोह और सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने के आरोप लगे हैं.
जांच में पता चला कि हिंसा की शुरुआत हंसापुरी के पास स्थित मस्जिद से हुई थी, जहां करीब दो हजार लोगों की बैठक हुई थी. इसके बाद, छोटे-छोटे समूहों में लोगों ने हिंसा भड़काई. सीसीटीवी फुटेज में उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सुराग मिले हैं.