रोटी खिलाई, छत दी…और बदले में दिया धोखा! जयपुर में नौकरों ने घर लूटा, मालकिन पर हमला

0
Jaipur Crime News

Jaipur Crime News: जयपुर के अंबाबाड़ी इलाके में सोमवार की शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। हार्डवेयर-सेनेटरी बिजनेसमैन देवेंद्र अग्रवाल की पत्नी ज्योति (48) को उनके ही नौकर ने अपने साथियों के साथ बंधक बना लिया। (Jaipur Crime News)पूजा के लिए मंदिर गईं ज्योति को घेरकर बदमाशों ने उनका मुंह तौलिए से दबाया, हाथ-पैर बांध दिए और चाकू से हमला कर 1.5 करोड़ के गहने लूट लिए।

नौकर ने रची खौफनाक साजिश, दोस्तों के साथ मिलकर डाला डाका!

घर का नौकर ही घर का दुश्मन बन गया! इंद्रजीत नाम के नौकर ने पूरी वारदात की योजना बनाई थी। वारदात से पहले उसने अपने एक साथी अशोक को नया नौकर बनवाकर घर में घुसाया। सोमवार शाम को मौका देखते ही तीसरे साथी राधे को भी बुला लिया और तिजोरी पर धावा बोल दिया। विरोध करने पर उन्होंने ज्योति को चाकू मारकर घायल कर दिया और महज 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

बिना पुलिस वेरिफिकेशन रखा था नौकर, बनी बड़ी गलती!

पुलिस जांच में सामने आया कि परिवार ने नौकर इंद्रजीत का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था। वह बिहार के मधुबनी का रहने वाला था और पिछले डेढ़ महीने से रेकी कर रहा था। वारदात से ठीक एक दिन पहले उसने अशोक नाम के शख्स को घर में नौकर रखवाया, जो लंगड़ाकर चलता है। योजना के मुताबिक, अशोक ने बदमाशों को घर में इशारा दिया और वारदात को अंजाम दिलाया।

CCTV में कैद हुए बदमाश, पुलिस ने शुरू की तलाश

वारदात के बाद आरोपी सीकर रोड पर खड़े ऑटोरिक्शा में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने जब इंद्रजीत का मोबाइल ट्रेस किया, तो उसकी आखिरी लोकेशन कानोता (जयपुर) में मिली, उसके बाद फोन स्विच ऑफ कर दिया गया। पुलिस अब वारदात में इस्तेमाल ऑटोरिक्शा और उसके ड्राइवर की भूमिका की भी जांच कर रही है।

पूरी साजिश के पीछे 6 दिन की प्लानिंग!

SHO (विद्याधर नगर) राकेश ख्यालिया के मुताबिक, यह वारदात एक सोची-समझी साजिश का नतीजा थी।

  • 23 जनवरी को इंद्रजीत को घरेलू नौकर के रूप में रखा गया था।
  • 6 दिन पहले उसने घर की रेकी पूरी कर ली थी और वारदात की तैयारी करने लगा।
  • 28 फरवरी को इंद्रजीत ने मालिक को बहाना बनाया कि उसके गांव में किसी की मौत हो गई है और वह बाहर जाएगा।
  • रविवार (वारदात से एक दिन पहले) उसने अशोक को नया नौकर बनवाकर घर में सेट कर दिया।
  • सोमवार शाम को अशोक के इशारे पर इंद्रजीत और राधे ने घर में घुसकर लूट को अंजाम दे दिया।

पूजा के दौरान मालकिन को दबोचा, 20 मिनट में फरार हुए बदमाश!

सोमवार शाम जब ज्योति अग्रवाल घर के मंदिर में पूजा कर रही थीं, तभी अशोक ने इशारा किया और इंद्रजीत व राधे ने उन पर हमला कर दिया।

  • तौलिये से मुंह दबाकर ज्योति को चुप कराया।
  • हाथ-पैर बांधकर फर्श पर गिरा दिया।
  • तिजोरी का लॉक तोड़ा और 1.5 करोड़ के गहने समेट लिए।
  • ज्योति के विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया।
  • 20 मिनट में पूरी वारदात कर बदमाश फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश, जल्द होगी गिरफ्तारी!

पुलिस की टीम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि वारदात से जुड़े सबूत जुटाए जा सकें। पुलिस अब ऑटोरिक्शा ड्राइवर और बदमाशों के संभावित ठिकानों की तलाश कर रही है।

 घर में नौकर रखने से पहले करें पुलिस वेरिफिकेशन!

पुलिस ने इस वारदात के बाद लोगों को चेतावनी दी है कि वे नौकर रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं। इस तरह की वारदातें आमतौर पर बिना वेरिफिकेशन के रखे गए नौकरों के कारण होती हैं। जयपुर पुलिस ने कहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here