जोधपुर में घूमने आई विदेशी युवतियों पर कुत्ते का हमला, एक की पिंडली तो दूसरी के घुटने पर दांत!

0
Rajasthan News:

Rajasthan News: जोधपुर, जो अपनी ऐतिहासिक धरोहरों और आकर्षक गलियों के लिए मशहूर है, अब विदेशी पर्यटकों के लिए डर का दूसरा नाम बनता जा रहा है। (Rajasthan News)पिछले 23 दिनों में आवारा कुत्तों द्वारा हमले की चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला दो विदेशी युवतियों पर कुत्तों के हमले का है, जिसमें एक युवती की पिंडली चबा ली गई और दूसरी के घुटने पर गहरे घाव हो गए।

 पिंडली पर खौफनाक हमला

सुबह 9 बजे पचेटिया हिल्स क्षेत्र में एक विदेशी युवती घूमने निकली थी। तंग गलियों की खूबसूरती निहार रही थी कि अचानक एक आवारा कुत्ता झपट पड़ा और उसकी पिंडली पर गहरे दांत गड़ा दिए। दर्द से कराहती युवती ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, तब स्थानीय लोगों ने डंडे फटकार कर कुत्ते को भगाया और उसे स्कूटी से हॉस्पिटल पहुंचाया।

 सड़क पर सिसकती रही इजराइली युवती

इससे महज 2 घंटे बाद तूरजी का झालरा इलाके में एक इजराइली पर्यटक पर कुत्तों ने हमला कर दिया। वह गली से गुजर रही थी कि अचानक एक कुत्ता आया और उसके घुटने पर काट लिया। हमले के बाद वह सदमे में सड़क किनारे बैठ गई और रोने लगी। स्थानीय लोगों ने उसे सहारा दिया और हॉस्पिटल तक पहुंचाया।

विदेशी सैलानी बना रहे दूरी?

यह पहली बार नहीं है जब जोधपुर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। 28 जनवरी को नीदरलैंड से आई महिला वेन लुइज और 12 जनवरी को स्विट्जरलैंड के माइकल भी इस हमले का शिकार हो चुके हैं। माइकल पर हमला होते ही वह गेस्ट हाउस पहुंचा और वहां के स्टाफ ने उसे हॉस्पिटल ले जाकर वैक्सीन दिलवाई। इसके बाद उसने तुरंत जोधपुर छोड़ दिया और उदयपुर रवाना हो गया।

नगर निगम की अनदेखी, खतरे में पर्यटन

जोधपुर गेस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी दीपक सोनी का कहना है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या न सिर्फ आमजन बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी गंभीर खतरा बन रही है।
फतेहपोल, गूंदी का मोहल्ला, पचेटिया हिल्स, नवचौकियां, माणक चौक, गुलाब सागर और उम्मेद चौक जैसे इलाकों में कुत्तों की भरमार है, जिससे यहां आने वाले पर्यटक अब डरने लगे हैं।

अगर जल्द ही नगर निगम ने इस समस्या का हल नहीं निकाला, तो क्या आने वाले समय में विदेशी सैलानी जोधपुर आना बंद कर देंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here