RAS Pre Exam: राजस्थान के 41 जिलों में 2 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर RAS की प्री परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान झुंझुनूं के एक परीक्षा केंद्र पर पेपर के लिफाफे का खुला हुआ पाया जाना विवाद का कारण बना। इस घटना के बाद 9 परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।(RAS Pre Exam) कुछ छात्रों ने इस मामले में लिखित शिकायत भी दी है।
9 परीक्षार्थियों ने किया बहिष्कार
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के बलवंतपुरा गांव में स्थित सरस्वती स्कूल में RAS 2024 प्री परीक्षा का केंद्र था। सुबह परीक्षा के लिए रूम नंबर 57 में 24 परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन केवल 10 परीक्षार्थी ही पहुंचे। जब पेपर का लिफाफा खोला गया, तो वह पहले से खुला हुआ था। इस पर 9 परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।
परीक्षार्थियों की लिखित शिकायत, प्रशासनिक अधिकारियों का पहुंचना
परीक्षार्थियों ने इस गड़बड़ी के खिलाफ लिखित में शिकायत की और इसकी जानकारी प्रशासन को दी। नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह ने समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन परीक्षार्थियों ने लापरवाही को लिखित में देने की मांग की। इस बीच, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
कलेक्टर ने दी जांच के आदेश
परीक्षार्थियों का आरोप था कि पुलिस ने उन पर दबाव डालते हुए परीक्षा देने की धमकी दी। अब परीक्षार्थी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने नवलगढ़ एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है और एडीएम डॉ. अजय आर्य को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।