नरहड़ शक्करबार पीर दरगाह में हादसा…. रस्म के दौरान महिला की मौत, एक घायल

0

Rajasthan News: झुंझुनू जिले की नरहड़ शक्करबार पीर दरगाह में तीन दिवसीय सालाना उर्स के दौरान हादसा हुआ। कुल के छींटे लेने की रस्म के दौरान भीड़ में धक्का लगने से दो महिला (Rajasthan News)जायरीन नीचे गिर गईं। इस हादसे में हिसार की रेखा नामक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला नानी देवी घायल हो गईं।


मेडिकल कैंप में प्राथमिक उपचार, अस्पताल में रेफर

घटना उर्स के दूसरे दिन मुख्य दरवाजे के पास चौक में हुई, जहां कुल के छींटे लेने की रस्म में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। महिलाओं को धक्का लगने के बाद गिरने पर वहां मौजूद लोगों ने संभाला और प्राथमिक उपचार के लिए उर्स के मेडिकल कैंप में ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल रेफर किया गया।


एक की मौत, एक का इलाज जारी

अस्पताल में चिकित्सकों ने हिसार की रेखा को मृत घोषित कर दिया, जबकि नानी देवी का इलाज जारी है। मृतका के परिजन इंद्र सिंह ने बताया कि रस्म के दौरान करीब 1500 से अधिक लोगों की भीड़ थी, जिसमें धक्का-मुक्की होने के कारण हादसा हुआ। प्रशासन द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया।


हजारों श्रद्धालुओं का जुटता है जनसैलाब

नरहड़ की शक्करबार पीर दरगाह राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित एक प्रसिद्ध सूफी दरगाह है। यह दरगाह हजरत शक्करबार पीर बाबा की मजार के रूप में प्रसिद्ध है, जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों की गहरी आस्था है।


धार्मिक सौहार्द्र का प्रतीक है दरगाह

हर साल तीन दिवसीय उर्स में हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। श्रद्धालु यहां कुल की रस्म निभाने, चादर चढ़ाने और मन्नत मांगने के लिए आते हैं। यह दरगाह धार्मिक सौहार्द्र और एकता का प्रतीक मानी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here