जयपुर ग्रेटर नगर निगम की बैठक में बवाल, सफाई के मुद्दे पर क्या हुआ ऐसा कि बैठक स्थगित करनी पड़ी?

0
Jaipur News:

Jaipur News: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की सोमवार को आयोजित बैठक में जमकर हंगामा हुआ। सफाई व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर कांग्रेस और कुछ भाजपा पार्षदों ने मेयर और प्रशासन (Jaipur News)को घेरने की कोशिश की। हंगामे के चलते मेयर को बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।

सफाई व्यवस्था पर कांग्रेस पार्षदों का विरोध

बैठक की शुरुआत में ही सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने वेल में आकर जोरदार नारेबाजी की और मेयर के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों और अन्य सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।

सांसद को करना पड़ा मेयर का इंतजार

बैठक में जयपुर सांसद मंजू शर्मा भी पहुंचीं, लेकिन मेयर के देर से आने के कारण उन्हें आधा घंटा इंतजार करना पड़ा। इस दौरान सांसद को अपनी चेयर के आसपास गंदगी नजर आई, जिससे वह नाराज हो गईं। कमिश्नर ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

कचरे से भरा डिब्बा मेयर की टेबल पर रखा

कांग्रेस पार्षदों ने शहर में सफाई की खराब स्थिति को लेकर विरोध जताने के लिए मेयर की टेबल पर कचरे से भरा डिब्बा रख दिया। उन्होंने कहा कि यह जनता की ओर से भेजा गया है। मिठाई के डिब्बे में कचरा भरकर रखे जाने की घटना ने सदन का माहौल और गर्मा दिया।

बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित

कांग्रेस पार्षदों के साथ कुछ भाजपा पार्षदों ने भी सफाई व्यवस्था और पट्टों के मुद्दे पर नाराजगी जताई। हंगामा इतना बढ़ गया कि मेयर सौम्या गुर्जर को सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद कुछ पार्षदों को चैम्बर में बुलाकर बातचीत की गई।

पट्टों और सफाई व्यवस्था पर गरमाया मुद्दा

बैठक में मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था और पट्टों को लेकर हंगामा देखने को मिला। बार-बार रुकावट के कारण बैठक को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने में काफी मुश्किलें आईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here