Crime News: राजस्थान के चुरू जिले में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भांडा फोड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई में चुरू पुलिस और प्रदेश में गठित कालिका टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और 8 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। (Crime News)गिरफ्तार आरोपियों में 5 युवतियां और 3 पुरुष शामिल हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जीके मॉल में चल रहा था अवैध धंधा
यह कार्रवाई शहर के जीके मॉल में स्थित रॉयल रिलेक्स स्पा सेंटर पर हुई। एडिशनल एसपी डॉ कृष्णा सामरिया के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ कि यहां देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर जांच की और शिकायत को सही पाया, जिसके बाद छापेमारी की गई।
बाहर से बुलवाई गई थीं युवतियां
एसपी डॉ कृष्णा सामरिया के अनुसार, सूचना मिली थी कि इस स्पा सेंटर में बाहर से लड़कियां बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था। इन युवतियों में से 3 पंजाब, 1 मुंबई और 1 हनुमानगढ़ की रहने वाली हैं।
संचालक ने पैसे देकर युवतियों को बुलवाया
प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि स्पा सेंटर का संचालक सतार खान युवतियों को पैसे देकर बाहर से बुलवाता था और यहां उन्हें देह व्यापार में झोंकता था।
पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई पीटा एक्ट के तहत की गई है, और पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। एएसपी सामरिया ने कहा कि भविष्य में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध धंधे को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।