Rajasthan Cyber Scam: जयपुर कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने 30 करोड़ रुपए की साइबर ठगी के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार बड़े गिरोह और आठ छोटे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की, जिससे ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। (Rajasthan Cyber Scam)इस ऑपरेशन में 250 बैंक अकाउंट की पहचान की गई, जिनमें से 135 अकाउंट को फ्रिज किया गया, साथ ही 64 यूपीआई अकाउंट और 20 एटीएम कार्ड भी फ्रिज किए गए।
साइबर ठगों की शातिर योजना: फर्जी बाबा और गेमिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार, यह गिरोह फर्जी बाबा बनकर लोगों से ठगी करता था। साइबर ठगों ने गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए लोगों को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी की वारदातें अंजाम दी थीं। इस मामले में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है।
ऑनलाइन गेमिंग और फर्जी कॉल सेंटर से जुड़े थे ठगी के गिरोह
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि इन ठगों ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों को ठगा और फर्जी कॉल सेंटर बना कर ठगी को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने श्रीलंका से ठगी की ट्रेनिंग ली थी। पुलिस ने करधनी इलाके से 100 से ज्यादा फर्जी बैंक खाते भी बरामद किए हैं।
साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी: 30 करोड़ से ज्यादा के संदिग्ध ट्रांजेक्शन
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 30 करोड़ से ज्यादा के संदिग्ध ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ। यह कदम साइबर अपराधों पर लगाम कसने और जनता को इन ठगों से बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। पुलिस की सतर्कता और कार्यवाही से साइबर ठगों के मंसूबों को बड़ा झटका लगा है।