UtkarshCoachingRaid: उत्कर्ष कोचिंग संचालक को फिजिक्स वाला के साथ शेयर डील में कथित तौर पर करोड़ों का घोटाला करना भारी पड़ गया। इस डील में टैक्स चोरी और(UtkarshCoachingRaid) भारी मात्रा में कैश लेन-देन के आरोप लगे हैं। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की शिकायत पर संचालक के ठिकानों पर छापेमारी की।
तीन राज्यों में 17 ठिकानों पर सर्च
जोधपुर, जयपुर, प्रयागराज और इंदौर में कुल 17 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई अन्वेषण शाखा की महानिदेशक रेणू अमिताभ, निदेशक अवधेश कुमार और अतिरिक्त निदेशक डॉ. संग्राम रमेश जगदाले के निर्देशन में हुई।
800 करोड़ की डील में अघोषित लेन-देन
सूत्रों के अनुसार, कुछ महीनों पहले फिजिक्स वाला और उत्कर्ष कोचिंग के बीच 800 करोड़ से अधिक की पार्टनरशिप डील हुई थी। इस डील में बड़े पैमाने पर अघोषित कैश लेन-देन की बात सामने आई है। आयकर विभाग ने जांच में दस्तावेज खंगाले, जिससे करोड़ों के घोटाले का खुलासा हुआ।
भारी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी बरामद
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी और कीमती ज्वेलरी मिली है। आयकर विभाग इनकी कुल कीमत का आकलन कर रहा है।
मुख्य ठिकानों पर छापेमारी
गुरुवार को विभाग ने जोधपुर के 16, जयपुर, इंदौर और प्रयागराज के एक-एक ठिकानों पर छापेमारी की। इन छापों से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और अघोषित संपत्ति का पता चला है।