Cyber Crime:केरल की महिला से 32 लाख की ठगी, आरोपी को कैसे पकड़ पाई पुलिस?

0
Cyber Crime

Cyber Crime: भीलवाड़ा जिले के छोटे से गांव लुहारिया में बैठे ठग रफीक ने 2326 किलोमीटर दूर केरल में एक महिला से 32 लाख की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया। ( Cyber Crime)इस ठगी के बाद से केरल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, जिसे अब भीलवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। केरल पुलिस अब आरोपी से पूछताछ के लिए राजस्थान आने वाली है।

ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत आरोपी की गिरफ्तारी

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान के तहत साइबर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने केरल के वेनमनी पुलिस स्टेशन के वांटेड आरोपी रफीक खान को गिरफ्तार किया। रफीक पर केरल की एक महिला से 32 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है।

केरल पुलिस की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, केरल की वेनमनी पुलिस को रफीक के भीलवाड़ा निवासी होने का पता चला, जिसके बाद उन्होंने भीलवाड़ा एसपी और मांडल थाना प्रभारी को पत्र भेजा। इसके बाद भीलवाड़ा पुलिस ने रफीक की तलाश शुरू की और बीती रात लुहारिया में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की सूचना वेनमनी पुलिस स्टेशन को भी दे दी गई है।

झांसा देकर महिला के खाते से पैसे उड़ाए

थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि आरोपी रफीक ने एक साल पहले लुहारिया गांव में बैठकर केरल की महिला को एक पार्टटाइम जॉब का झांसा दिया, जिसमें वह प्रति घंटे 20 हजार रुपए कमाने का दावा कर रहा था। रफीक ने महिला को एक लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने को कहा, जैसे ही महिला ने लिंक पर क्लिक किया, उसके मोबाइल का सारा डेटा रफीक के पास आ गया और उसने महिला के खाते से 32 लाख रुपये निकाल लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here