CM Bhajan lal News: राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे दो ट्रकों की भिड़ंत हुई, जिसके बाद भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। (CM Bhajan lal News)हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल से अब भी जले हुए वाहनों से धुंआ निकल रहा है, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई।
सीएम भजनलाल ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की ली जानकारी
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद दमकल कर्मियों और आला अधिकारियों से बचाव कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद सीएम ने एसएमएस अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की और उनकी स्थिति का जायजा लिया।
सीएम ने हादसे पर दुख व्यक्त किया
सीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके परिवारों को इस गहरे दुख को सहन करने की हिम्मत देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से हादसे के कारणों के बारे में जानकारी ली और पूछा कि आग कब लगी, इसके कारण क्या थे, और आग पर कितने समय में काबू पाया गया।
कैसे हुआ हादसा
#WATCH | Bhankrota fire accident | Jaipur | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma visits the spot where a massive fire broke out in the morning, claiming the lives of 4 people. pic.twitter.com/vjJjxmbGRg
— ANI (@ANI) December 20, 2024
यह घटना जयपुर शहर से मात्र 10 कि मी की दूरी पर घटी है. सुबह करीब 5:30 बजे भांकरोटा डी क्लॉथोंन के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हुई थी, जिसके बाद CNG टैंक में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. इसने आसपास की गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सवारियों से भरी एक बस भी इस आग की चपेट में आ गई. कुछ लोग समय रहते बस से उतर गए और अपनी जान बचा ली, जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया, और अस्पताल में भर्ती कराया.