NCA Camp: जिला क्रिकेट संघ झुंझुनू के सचिव श्री हरीश चंद्र सिंह ने जानकारी दी कि जिले की प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी हैप्पी कुमारी खीचड़ का BCCI द्वारा (NCA Camp)आयोजित अंडर-19 गर्ल्स अखिल भारतीय महिला कैंप (NCA) में चयन हुआ है।
राजस्थान से अकेली खिलाड़ी
हैप्पी कुमारी राजस्थान की एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनका इस प्रतिष्ठित कैंप के लिए चयन हुआ है। उनका चयन ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर किया गया। उन्होंने इससे पहले राजस्थान अंडर-19 टीम की कप्तानी भी की है।
किसान परिवार से ताल्लुक
हैप्पी कुमारी झुंझुनू जिले के कुमास गांव की रहने वाली हैं और किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने क्रिकेट में अपने दादा, रिटायर्ड मेजर जयराम, की प्रेरणा से खेलना शुरू किया।
NCA कैंप की तैयारी
हैप्पी 14 नवंबर से शुरू होने वाले NCA कैंप में भाग लेंगी। यह कैंप BCCI के तहत युवा महिला क्रिकेटरों को उभारने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
जिले में खुशी का माहौल
हैप्पी कुमारी के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री हरीश चंद्र सिंह, कोच अजय कुमार और अन्य पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की है। हैप्पी के प्रदर्शन पर जिले को गर्व है और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।