“10 करोड़ का टैक्स घोटाला! DGGI ने लुब्रिकेंट कारोबारियों को पकड़ा”

0
DGGI Raids Lubricant Oil Traders

DGGI Raids Lubricant Oil Traders: जयपुर की जोनल यूनिट ने खुफिया जानकारी के आधार पर करीब 10 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा किया है। राजधानी के कई इलाकों में कार्रवाई करते हुए DGGI ने लुब्रिकेंट ऑयल के व्यापारियों और रिफाइनर्स के परिसरों में तलाशी ली।


जांच की गई कंपनियां
यह कार्रवाई मेसर्स दीपक एंटरप्राइजेज, मेसर्स रैक्सी लुबर्स, मेसर्स महावीर केमिकल इंडस्ट्रीज, मेसर्स माहेश्वरी पेट्रोकेमिकल्स और मेसर्स ओम इंडस्ट्रीज के खिलाफ की गई। इन कंपनियों पर फर्जी बिल बनाकर टैक्स चोरी करने का आरोप है।


टैक्स चोरी का नया तरीका
DGGI के अधिकारियों ने तलाशी के दौरान टैक्स चोरी के एक अनोखे तरीके का पता लगाया। व्यापारी गुप्त रूप से ब्रांडेड लुब्रिकेंट ऑयल का फर्जी बिल बनाकर उसका दुरुपयोग कर रहे थे। इन फर्जी बिलों का उपयोग बिना बिल खरीदे गए यूज्ड ऑयल को कवर करने के लिए किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here