Forced Religious Conversion: राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर तहसील के धानेरा गांव में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि(Forced Religious Conversion) ससुराल पक्ष उसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहा है। इस संबंध में उन्होंने सिरोही पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल बेनीवाल को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
धर्म परिवर्तन का दबाव और प्रताड़ना का आरोप
महिला के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि मई 2023 में उनकी बेटी की शादी धानेरा निवासी दीपाराम के साथ हुई थी। शादी के चार महीने बाद से ही दीपाराम और उसके परिवार वाले बेटी के साथ मारपीट करने लगे और उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष बेटी को मिशनरी के कार्यक्रमों में जाने के लिए मजबूर करता है।
‘धर्म न बदलने पर बढ़ी प्रताड़ना’
परिजनों का कहना है कि विवाहिता के पति, जेठ, जेठानी और सास पहले ही ईसाई धर्म अपना चुके हैं। जब बेटी ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो उसे प्रताड़ित किया गया। उसे खाना नहीं दिया जाता और मानसिक रूप से भी परेशान किया जा रहा है।
नवजात को मां से किया अलग
पिता ने बताया कि दिवाली के आसपास उनकी बेटी ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन ससुराल वालों ने नवजात को मां से दूर कर दिया। कमजोर और मानसिक रूप से परेशान बेटी को अपने बच्चे की सख्त जरूरत है, लेकिन उसे मां होने का अधिकार भी नहीं दिया जा रहा है।
कार्रवाई की मांग और जांच का आश्वासन
परिजनों ने सिरोही एसपी से इस मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष राकेश राजगुरु ने भी एसपी को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की। सिरोही एसपी अनिल बेनीवाल ने आश्वासन दिया कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी।