Raj Shekhawat On Lawrence Gang: राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खात्मे के लिए इनाम का ऐलान किया गया है। (Raj Shekhawat On Lawrence Gang) यह ऐलान क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत की ओर से किया गया है। जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के खात्मे के लिए 2 करोड़ से भी ज्यादा का इनाम देने की बात कही गई है।
लॉरेंस गैंग के खात्मे के लिए 2 करोड़ का इनाम
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस गैंग के खात्मे के लिए इनाम का ऐलान किया है। शेखावत के मुताबिक क्षत्रिय करणी सेना की ओर से आतंक फैलाने में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, संपत नेहरा और वीरेंद्र चारण का खात्मा करने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई है। इन सभी पर अलग-अलग राशि के इनाम रखे गए हैं। कुलमिलाकर पूरी गैंग के खात्मे के लिए 2.44 करोड़ के इनाम का ऐलान किया गया है।
लॉरेंस के एनकाउंटर पर भी इनाम
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर करने पर भी इनाम का ऐलान कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। अब राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस गैंग के गुर्गों के लिए इनाम का ऐलान किया है।
शीला बोलीं- इनसे हमारा लेना-देना नहीं
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खात्मे पर इनाम के ऐलान के बाद सुखदेव सिंह गोगमेडी की पत्नी शीला शेखावत का भी बयान आया है। उनका कहना है कि गोगामेड को चाहने वाले हजारों लोग है, उनमें कौन क्या ऐलान कर दे यह उन पर ही निर्भर करता है। हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं। हालांकि उन्होंने सुखदेव सिंह की हत्या के एक साल बाद भी न्याय नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। शीला शेखावत ने कहा कि करणी सेना से लोग न्याय दिलाने की अपेक्षा रखते हैं, अगर करणी सेना के अध्यक्ष को ही न्याय नहीं मिलेगा तो लोगों का क्या होगा।