Chittorgarh: मक्के की फसल के बीच दफन था कुछ ऐसा! जिसकी भनक किसी को नहीं थी…पुलिस ने उठाया पर्दा!

0
Chittorgarh Crime News

Chittorgarh Crime News: चित्तौड़गढ़ जिले में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के प्रयास में, कपासन थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।(Chittorgarh Crime News) खेत में मक्के की कड़प के बीच छुपाए गए 369 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा को बरामद करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का परिणाम है, जो चित्तौड़गढ़ में नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है।

जिले के कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए रणछोडपुरा के खेत में मक्के की कड़प में छुपा कर रखा गया 369 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। आरोपी मदन लाल जाट पुत्र मिठू लाल (उम्र 49 वर्ष), निवासी रणछोडपुरा को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की गई कार्रवाई

चित्तौड़गढ़ के एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और सीओ हरजी लाल के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, रविवार को कार्यवाहक एसएचओ लादु लाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रणछोडपुरा से अरनिया बांध की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्थित मदन लाल के खेत में अफीम डोडाचूरा छुपा कर रखा गया है।

मक्के की कड़प में प्लास्टिक के कट्टों में छुपाया गया था अफीम डोडाचूरा

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मदन लाल के खेत पर छापा मारा। जांच के दौरान खेत की मेड पर मक्के की कड़प में प्लास्टिक के कट्टों और कपड़े के बोरों में छुपाए गए 369 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त अफीम डोडाचूरा को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here