REET : राजस्थान में REET पेपर लीक का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नकली नंबर प्लेट से भागने की कोशिश

0
Reet 2021 Paper Leak:

Reet 2021 Paper Leak: पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन ‘बेंच वार्मर्स’ के तहत एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। (Reet 2021 Paper Leak) रीट-2021 पेपर लीक मामले में तीन साल से फरार एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी तलाश पर 25,000 रुपए का इनाम रखा गया था।

ये महिला अपने दोस्त के साथ एक कार में नागौर रोड पर खेड़ापा के पास लौट रही थी, जिसमें राजस्थान की कार पर दिल्ली की नंबर प्लेट और गुजरात के फास्टैग लगे हुए थे। इस मामले में खेड़ापा थाने में धोखाधड़ी का एक अलग मामला भी दर्ज किया गया है, जिससे पुलिस की सक्रियता और जांच की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पेपर लीक में फरार आरोपी महिला और उसका दोस्त गिरफ्तार!

रीट-2021 पेपर लीक मामले में बाड़मेर निवासी किरण सिहाग को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले तीन साल से फरार थी। आइजी (रेंज) विकास कुमार ने बताया कि किरण के खिलाफ बालोतरा थाने में एफआईआर दर्ज थी और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। साइक्लोनर टीम ने उसके संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिलने के बाद तलाश शुरू की थी।

नागरिकों की सतर्कता से मिली सफलता

किरण और उसके दोस्त दिनेश को दिल्ली नंबर की कार में सीकर से जोधपुर आते समय नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया। पेपर लीक में वांछित होने के चलते किरण को बालोतरा पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं, दिनेश, जो किरण का दोस्त है, को खेड़ापा थाने में फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार किया गया।

फरारी के दौरान खोया सबकुछ

पुलिस ने बताया कि किरण ने रीट के पेपर का सौदा आठ लाख रुपए में किया था। मामला उजागर होने के बाद उसे अपने ससुर के कोप का सामना करना पड़ा और घर से निकाल दिया गया। उसने फरारी के दौरान कई स्थानों पर पनाह ली, जिसके चलते न केवल उसकी पढ़ाई रुकी, बल्कि उसने अपने पति और परिवार को भी खो दिया। अब जब वह पकड़ी गई है, तो उसका दोस्त भी उससे अलग हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here