सावधान… क्या आप सच में घी खा रहे हैं या जहर? जयपुर में सरस-कृष्णा ब्रांड का सैकड़ों लीटर नकली घी जब्त!

0
Fake Ghee Seizure Jaipur

Fake Ghee Seizure Jaipur: त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही मिलावटी खाद्य पदार्थों की धरपकड़ में तेजी आ गई है। हाल ही में जयपुर में सरस और कृष्णा ब्रांड के नकली घी की एक बड़ी खेप जब्त (Fake Ghee Seizure Jaipur) की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर दो आरोपियों को हिरासत में लिया, जबकि फैक्ट्री का मालिक फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार, यह नकली घी जयपुर के विभिन्न इलाकों में बेचा जा रहा था, जिसे ओरिजिनल ब्रांड की तुलना में करीब 100 रुपए प्रति लीटर सस्ता बेचा जा रहा था। पिछले पांच महीनों में जयपुर में विभिन्न कार्रवाइयों में हजारों लीटर सरस के नकली घी की बरामदगी की जा चुकी है।

1,000 लीटर से ज्यादा नकली घी बरामद, फैक्ट्री पर कार्रवाई

मुहाना थाना सर्किल इंस्पेक्टर (CI) मदन लाल ने बताया कि केश्यावाला में नकली घी की फैक्ट्री पर बुधवार सुबह 8 बजे छापेमारी की गई, जहां से करीब 1,000 लीटर नकली घी बरामद किया गया है। इस दौरान इकरार पुत्र वहीद खान (22) निवासी आगरा और समीर पुत्र शहाबुद्दीन (20) निवासी इटावा (यूपी) को मौके पर पकड़ा गया।

फैक्ट्री मालिक का नहीं मिला संपर्क

सीआई ने बताया कि कार्रवाई के बाद फैक्ट्री के मालिक मनीष गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा था। पुलिस को मौके पर सरस और कृष्णा ब्रांड के कई स्टीकर, रैपर और टीन भी मिले।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई

स्थानीय लोगों का दावा है कि यह फैक्ट्री पिछले एक साल से चल रही थी, और उन्होंने फूड डिपार्टमेंट को इस बारे में कई बार सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों ने बताया कि फैक्ट्री से निकले घी को शहर की विभिन्न दुकानों पर 400 से 450 रुपए में बेचा जा रहा था, जबकि यह कीमत ओरिजिनल ब्रांड की तुलना में 100 रुपए कम थी।

दुकानों की जांच का सिलसिला जारी

जिन दुकानों पर नकली घी सप्लाई किया जा रहा था, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। इन दुकानों की पहचान होने पर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here