गृह रक्षा बल का 62वां स्थापना दिवस समारोह! अधिकारी और कार्मिकों को किया गया सम्मानित

0
62nd Home Guards Foundation Day Celebration

62nd Home Guards Foundation Day Celebration: जयपुर। गस के फतेहपुरा गांव स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में गृह रक्षा बल का 62वां स्थापना दिवस हर्षो उल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महानिदेशक एवं महासमादेष्टा श्री राजेश निर्वाण ने की।(62nd Home Guards Foundation Day Celebration)

झण्डारोहण और सलामी

स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि श्री राजेश निर्वाण ने झण्डारोहण किया और नवनियुक्त आरक्षियों की चार टुकड़ियों ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद, गृह रक्षा संस्थान के निदेशक श्री बिजेन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न सरकारी हस्तियों के संदेशों का पठन किया गया, जिनमें राष्ट्रपति श्रीमती दौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह और राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े के संदेश शामिल थे।

डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति पत्र प्रदान

इस अवसर पर 31 अधिकारियों, कार्मिकों और मरणोपरांत एक स्वयंसेवक के परिवारों को डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गृह रक्षा के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर कमाण्डेन्ट श्रीमती स्वाति शर्मा को रजत पदक और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त, 5 अन्य कार्मिकों को कांस्य पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। ये सम्मान अगले साल गृह रक्षा स्थापना दिवस पर दिए जाएंगे।

समारोह में उच्च अधिकारी मौजूद

कार्यक्रम में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री पी. राम जी, महानिरीक्षक पुलिस श्री संदीप सिंह चौहान, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान के अन्य अधिकारी और नव नियुक्त आरक्षी एवं स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here