Congress leader’s son: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रील के वायरल होने से राजस्थान की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। इस रील में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के बेटे चिन्मय बैरवा एक मॉडिफाइड जीप चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा कार्तिकेय (Congress leader’s son) भी मौजूद था। जीप के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां चल रही थीं।
वीडियो के वायरल होते ही डॉ. प्रेमचंद बैरवा निशाने पर आ गए। प्रारंभ में उन्होंने बेटे की गलती को नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में चिन्मय की हरकत पर माफी मांगी।
डिप्टी सीएम के बेटे पर लगा चालान
डॉ. बैरवा की स्थिति उस समय और भी नाजुक हो गई जब परिवहन विभाग ने उनके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की। चिन्मय बैरवा पर बिना सीट बेल्ट, मोबाइल का उपयोग करते हुए गाड़ी चलाने और लापरवाही से ड्राइविंग करने के आरोप लगाए गए। इसके तहत 7000 रुपए का चालान काटा गया, जिसे चिन्मय ने तुरंत जमा कर दिया। यह कार्रवाई सोशल मीडिया के दबाव में की गई।
कांग्रेस नेता के बेटे की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन निरस्त
वायरल रील में दिख रही जीप, जो कि कार्तिकेय भारद्वाज की है, कई साल पुराने मॉडल की थी और इसे बिना अनुमति के मॉडिफाई किया गया था। परिवहन विभाग ने पिछले सप्ताह कार्तिकेय को नोटिस जारी किया। जवाब न मिलने पर विभाग ने जीप का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया। जब तक जीप को उसके मूल स्वरूप में नहीं लाया जाएगा, तब तक रजिस्ट्रेशन बहाल नहीं किया जा सकेगा।