यूट्यूबर की गिरफ्तारी से मचा बवाल, पाक पत्रकार ने दिया साथ, जासूसी कनेक्शन ने बढ़ाया तनाव।

15
Jyoti Malhotra

Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तानी पत्रकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हीरा बतूल उनके समर्थन में सामने आई हैं। हीरा ने बिना नाम लिए (Jyoti Malhotra)सोशल मीडिया पर कहा, “भारत ने अब अपने ही लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

ज्योति और हीरा का सोशल मीडिया कनेक्शन

ज्योति, जो अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के लिए जानी जाती हैं, 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान हीरा बतूल से मिली थीं। दोनों ने एक-दूसरे को ‘बहन’ बताते हुए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की थीं। लाहौर, अटारी-वाघा बॉर्डर जैसी जगहों पर वे साथ नजर आईं। एजेंसियों के अनुसार, ज्योति की पोस्ट्स को पाकिस्तान के इन्फ्लुएंसरों द्वारा वायरल किया जाता था।

34 वर्षीय ज्योति को पिछले हफ्ते हिसार पुलिस ने न्यू अग्रसेन कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने ISI एजेंट दानिश (जो पाकिस्तान हाई कमीशन में था) के लिए संवेदनशील जानकारी साझा की और भारत विरोधी नैरेटिव फैलाया। भारत सरकार ने 13 मई 2025 को दानिश को निष्कासित कर दिया था।

हीरा बतूल की पोस्ट से नया विवाद

हीरा की पोस्ट से भारत-पाक तनाव के बीच नई हलचल पैदा हो गई है, खासकर जब भारत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब कर रहा है। एजेंसियों को उम्मीद है कि जांच में और नाम सामने आ सकते हैं। ज्योति पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज है। उनका मोबाइल, लैपटॉप और अन्य डिवाइस फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here