पहलगाम हमले के बाद UN एक्टिव, गुटेरेस ने भारत-पाक को दी चेतावनी, टकराव से बचें वरना अंजाम भयानक

 Pahalgam Attack

 Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी झकझोर दिया है। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बातचीत की।( Pahalgam Attack) गुटेरेस ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और न्याय व जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

गुटेरेस का स्पष्ट संदेश: टकराव से बचें

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के अनुसार, महासचिव ने टकराव से बचने और शांति कायम रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने इस तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता करने की इच्छा भी जताई।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि गुटेरेस से फोन पर सकारात्मक चर्चा हुई। भारत की प्रतिबद्धता स्पष्ट है – हमले के साजिशकर्ताओं को कानून के कठघरे में लाया जाएगा।

पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुटेरेस से बातचीत में भारत के आरोपों को “बेबुनियाद” करार दिया और हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही, उन्होंने यूएन से कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में हस्तक्षेप की मांग भी दोहराई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version