ट्रंप बोले…भारत-पाक जंग मैंने रोकी! कांग्रेस का पलटवार…मोदी अब बेनकाब, जनता जवाब मांगेगी!

Political Controversy
Political Controversy : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता संबंधी दावे को दोहराने के बाद कांग्रेस ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्रंप के बयान का वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया (Political Controversy) कि प्रधानमंत्री का कथित “56 इंच का सीना” अब पूरी तरह सिकुड़ चुका है और वे बेनकाब हो चुके हैं।

जयराम रमेश ने किया वीडियो शेयर, उठाए गंभीर सवाल

जयराम रमेश ने ट्रंप के हालिया भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि यह अब 56वीं बार है जब ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से यह दावा किया है कि उन्होंने इस साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को रोकने में मध्यस्थता की भूमिका निभाई। रमेश ने कहा कि ट्रंप ने यह दावा विभिन्न देशों और मंचों पर बार-बार दोहराया है।  राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने व्यापार न करने का हवाला देकर और टैरिफ बढ़ाने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल मई में सैन्य संघर्ष को रोकने में भूमिका निभाई थी। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उस संघर्ष के दौरान “सात ब्रांड न्यू और शानदार विमान” मार गिराए गए थे।

 मोदी चुप और बेनकाब

कांग्रेस ने इस दावे पर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया और सवाल उठाया कि अगर विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के ऐसे बड़े मामलों में ट्रंप जैसी बाहरी ताकतों का दावा बना रहता है तो देश की सरकार किस प्रकार जवाब दे रही है। जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं जबकि विदेशी नेता बार-बार मीडियाई मंचों पर ऐसी बातें कर रहे हैं।

भारत का रुख

सरकार की ओर से पहले स्पष्ट किया गया है कि इस साल मई में पाकिस्तान की ओर से संपर्क आया था और उस पर विचार किया गया था; हालांकि, भारत ने कई बार यह भी बताया कि निर्णय और संपर्क-प्रक्रिया राष्ट्रीय स्तर पर और परिस्थितियों के अनुरूप रही। विशेषज्ञों और अधिकारियों का कहना है कि ऐसे दावे जटिल कूटनीतिक व सैन्य प्रकरणों को सरल बना देते हैं। ट्रंप के दावों और कांग्रेस के तीखे बयानों ने राष्ट्रीय राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। विपक्ष सरकार से स्पष्ट और पारदर्शी जवाब की मांग कर रहा है, जबकि सियासी समीकरणों में यह मामला अगले दिनों में भी गरम रहने की संभावना है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version