राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का धमाका, सीएम भजनलाल बोले – हर खिलाड़ी बनेगा राज्य का गौरव

Rajasthan News
Rajasthan News:  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का विस्तृत मूल्यांकन किया। (Rajasthan News )उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए।

पहली बार राजस्थान में हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहली बार है जब राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हो रहा है। 24 नवंबर से शुरू होने वाले इन खेलों में देशभर के विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और लगभग 24 खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को इन खेलों से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी संभागीय मुख्यालयों पर खेल आयोजन स्थलों और आवास स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और सुगम यातायात प्रबंध सुनिश्चित किए जाएँ। आयोजन के दौरान दर्शकों और खिलाड़‍ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

लाइव टेलीकास्ट और जनसंवाद पर जोर

भजनलाल शर्मा ने खेलों के लाइव टेलीकास्ट को लेकर भी समीक्षा की और कहा कि आयोजन, खेल एवं खिलाड़ियों की जानकारी अधिक से अधिक जनों तक पहुंचे। इससे न केवल दर्शक जुड़ेगें बल्कि खिलाड़ियों को भी पहचान मिलेगी।स्वायत्त शासन विभाग को स्टेडियम और आवास परिसरों की साफ-सफाई तथा शहरों के सौंदर्यीकरण के कार्य शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए गए। आयोजनों के दौरान मैदानों और आवास की सुव्यवस्थित स्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग को सभी संभागीय मुख्यालयों पर आपातकालीन मेडिकल टीम और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। खेल आयोजनों के दौरान एवं आवास स्थलों पर त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों व सम्मानित खिलाड़ियों की भागीदारी

सीएम ने जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित खिलाड़ियों को विशेष रूप से आमंत्रित करने के निर्देश दिये, ताकि युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सके और आयोजन का शिखर स्तर पर प्रचार-प्रसार हो। बैठक में यह भी बताया गया कि राज्य स्तर और संभाग स्तर पर विभिन्न समितियाँ गठित की जा चुकी हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के अधिकारी और संबंधित खेल महासंघों के पदाधिकारी पहले ही मैदानों व आवास की व्यवस्था का निरीक्षण कर चुके हैं।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version