Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजनीति में बढ़ती गुंडागर्दी, दादागिरी और बाहुबल पर कड़ा प्रहार किया। (Rajasthan Politics)उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राजनीति में जनता सर्वोपरि है। यहां बाहुबलियों को नहीं, बल्कि जनता की सेवा करने वालों को आगे बढ़ना चाहिए। राठौड़ ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में बाहुबलियों और गुंडागर्दी को संरक्षण देने की आवश्यकता नहीं है।
राजनीति कानून से चलेगी, बाहुबल से नहीं
मदन राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं को तय करना चाहिए कि वे गुंडागर्दी और दादागिरी करने वालों को चुनना चाहते हैं या सेवा करने वाले सभ्य समाज के नेताओं को। उन्होंने मीडिया से अपील की कि ऐसे बाहुबलियों और दादागिरी करने वालों को किसी भी तरह की प्राथमिकता न दी जाए। राठौड़ ने कहा कि राजनीति और राज्य को कानून के आधार पर चलना चाहिए, बाहुबल के नहीं।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों की भी आलोचना करते हुए उन्हें तथ्यहीन और आधारहीन बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति और देश की परिकल्पना को समझने की जरूरत है। राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी देश के 140 करोड़ लोगों को एक मानते हैं और समाज को जोड़ने की बात करते हैं।
समाज को जोड़ने की जरूरत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर देश को तोड़ने और बांटने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा “एक रहो, सेफ रहो” के नारे पर जोर देती है। राठौड़ ने राहुल गांधी को सलाह दी कि वे भाजपा नेताओं से मिलकर देश और राजनीति की वास्तविकता को समझने की कोशिश करें।