Home Rajasthan संतोष ट्रॉफी! राजस्थान और गुजरात का मुकाबला ड्रॉ… दोनों टीमों की कोशिशें...

संतोष ट्रॉफी! राजस्थान और गुजरात का मुकाबला ड्रॉ… दोनों टीमों की कोशिशें विफल

0

Santosh Trophy: संतोष ट्रॉफी के ग्रुप मैच के दूसरे दिन मेजबान राजस्थान और गुजरात के बीच मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। (Santosh Trophy)दोनों टीमों ने गोल करने में सफलता नहीं पाई, और मैच 0-0 से बराबरी पर रहा। राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान की ओर से अमित गोदारा, मुकेश, इमरान मानी, अल्ताफ और गोलकीपर गौरव ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन गोल करने में विफल रहे। गुजरात की ओर से अमन ने अच्छा खेल दिखाया। यह एक संघर्षपूर्ण मैच था, जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में राजस्थान के मुकेश को ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया।

राजस्थान की स्थिति: 4 अंक के साथ

राजस्थान ने पहले मैच में महाराष्ट्र को 2-1 से हराया था। अब दो मैचों में 4 अंक हो गए हैं। उनका अंतिम ग्रुप मैच 20 नवंबर को दमन और दिव के खिलाफ होगा।

महाराष्ट्र ने दमन दीव को हराया

दूसरे मैच में महाराष्ट्र ने दमन दीव को 3-0 से हराया। महाराष्ट्र की ओर से पहला गोल सुमित ने किया, जबकि दूसरा और तीसरा गोल हिमांशु ने किए। हिमांशु को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला।

अतिथि और भविष्य के मैच

आज के मैच में ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी धीरेन्द्र कुमार, सिरोही जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल काबरा, जालोर के हरिराम डारा और हेड ऑफ रेफरी मनोज जाट उपस्थित रहे। तीसरे दिन खेले जाने वाले गुजरात और महाराष्ट्र के बीच मैच से ग्रुप क्वालिफाई की स्थिति साफ होगी। ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच राजस्थान और दमन दीव के बीच खेला जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version