सचिन पायलट की भविष्यवाणी… “हरियाणा में कांग्रेस की सुनामी, बहुमत का करेंगे कब्जा!”

0
Sachin Pilot

Sachin Pilot: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट(Sachin Pilot) ने टोंक में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है, जहां उन्होंने कहा कि सरकार का एक साल पूरा होने से पहले ही उसका इकबाल खो चुका है।

‘कानून व्यवस्था खत्म हो गई’

सोमवार को टोंक में पूर्व पीसीसी सदस्य सऊद सईदी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पायलट ने कहा, “राजस्थान में अनिश्चितता के हालात बन चुके हैं। गांवों में विकास कार्य ठप हैं और सरकार को बजरी तथा शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसा लगता है कि कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। सरकार जनता की उम्मीदों पर खड़ी उतरने में नाकाम साबित हुई है।”

किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर सवाल

पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर भी BJP पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राजस्थान में अनिश्चितता का माहौल है। संगठन और सरकार के बीच तालमेल की कमी साफ नजर आ रही है। मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं और लोग उन्हें मनाने में लगे हैं।”

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आशा

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए पायलट ने कहा, “हम हरियाणा में अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में भी बहुत कोशिश की, लेकिन वहां भी हमारे गठबंधन की सरकार बनेगी। यह चुनाव बदलाव के चुनाव साबित होंगे।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here