Punjabi Community Event: रावतभाटा। रावतभाटा पंजाबी समाज द्वारा 23 फरवरी को कोटा में आयोजित होने वाले 30वें पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया। (Punjabi Community Event)इस कार्यक्रम का आयोजन रावतभाटा पंजाबी धर्मशाला, अयोध्यापुरी में हुआ।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
पोस्टर विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा न्यायपालिका के प्रोटोकोल ऑफिसर ललित अरोड़ा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा पंजाबी समाज के अध्यक्ष वीर कुमार वधवा उपस्थित रहे।
30 वर्षों से जारी परंपरा
रावतभाटा पंजाबी समाज के अध्यक्ष बालकिशन गुलाटी ने बताया कि यह सम्मेलन पिछले 30 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से अब तक कई युवक-युवतियों का विवाह सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
परिचय सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए रावतभाटा में फार्म उपलब्ध कराए जाएंगे। फॉर्म भरकर वे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया युवाओं के लिए विवाह के नए अवसर प्रदान करती है।
समारोह में समाज बंधुओं की भागीदारी
इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
- पंडिताइन कमला शर्मा
- सुनीता मणिक, वीरना देवी, गीता अरोड़ा
- रिंका मणिक, श्याम वधवा, अशोक ऐलामादी
- अभिषेक मालिक, सुरेश छाबड़ा, तिलक अरोड़ा
- नीरज कक्कड़, राजेश अरोड़ा, बलदेव माटा
- जोगेंद्र वधवा, विकास माटा, कन्हैया भूले
- अशोक छाबड़ा, तरुण छाबड़ा, कमल अरोड़ा
- जीत अरोड़ा, प्रीतम अरोड़ा, मोजी अरोड़ा
सभी समाज बंधुओं ने इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।