Ranthambore Tiger Reserve: सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है। बाघिन T-2307 ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इस खबर को वन मंत्री संजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया।
वन अधिकारियों के अनुसार, कुंडेरा रेंज में कुछ दिन पूर्व गश्त के दौरान (Ranthambore Tiger Reserve)बाघिन और उसके तीन शावक दिखाई दिए। उस समय वनकर्मियों के पास फोटो या वीडियो लेने का अवसर नहीं था, इसलिए जन्म की पुष्टि तुरंत नहीं हो सकी।
वन मंत्री ने फोटो साझा की
वन मंत्री संजय शर्मा ने शावकों की तस्वीर साझा कर इस खुशखबरी की पुष्टि की। बाघिन T-2307 की उम्र लगभग 4 साल है और यह बाघिन T-111 और बाघ 121 की बेटी है।
यह बाघिन पहली बार मां बनी है। वर्तमान में बाघिन की टेरेटरी कुंडेरा रेंज के बावड़ी तिराहा, बैरदा और लाहपुर सेल एरिया तक फैली है। वन विभाग ने सुरक्षा को लेकर बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग बढ़ा दी है।
