शिक्षा मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को राजसमंद दौरे पर थे, जहां उन्होंने कुरज में आयोजित खटीक समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत की। इसके बाद पिपलांत्री जाते समय उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले चार सरकारी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

आकस्मिक निरीक्षण में अव्यवस्था का खुलासा

निरीक्षण के दौरान, दो स्कूलों के शौचालयों में भारी गंदगी और अव्यवस्था पाई गई। मंत्री ने शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत सुधार के निर्देश दिए। अन्य दो स्कूलों के परिसर में धार्मिक स्थल (मजार और पीर) पाए गए, जिससे मंत्री की नाराजगी और सख्त चेतावनी सामने आई।

मंत्री दिलावर का सख्त बयान

मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट कहा, “राजस्थान के किसी भी सरकारी स्कूल में कोई धार्मिक स्थल अथवा अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। यदि किसी विद्यालय में इस तरह के स्थल पाए जाते हैं तो संस्था प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं और अब इनकी पालन अनिवार्य है।”

मंत्री ने संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के लिए पिछली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया और आश्वासन दिया कि जल्द ही नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे शिक्षकों की कमी प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएगी।